ऐप पर पढ़ें
दिल्ली में सेवा पर नियंत्रण से जुड़े विधेयक पर साथ देने को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पार्टी की तारीफ की है। केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सांसद राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेटर लिखकर ना सिर्फ उनका आभार जताया बल्कि दिल खोलकर प्रशंसा भी की है। उम्र और खराब स्वास्थ्य की बाधाओं को तोड़कर भी व्हीलचेयर पर बैठकर संसद पहुंचे पूर्व पीएम की उन्होंने सराहना की है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लिखे लेटर में अरविंद केजरीवाल ने जीएनसीटीडी (अमेंडमेंट) बिल 2023, पर साथ देने के लिए आभार जताया और दिल्ली की 2 करोड़ जनता की ओर से कृतज्ञता जाहिर की। राहुल और खड़गे के लिए एक जैसे लेटर लिखने वाले केजरीवाल ने पूर्व पीएम के लिए अधिक लंबा खत लिखा और उनकी जमकर तारीफ की।
दशकों तक याद रहेगा; राहुल को लेटर में केजरीवाल ने की कांग्रेस की तारीफ
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं इस बात को रिकॉर्ड पर लाते हुए दिल से आपकी सराहना करता हूं कि राज्यसभा में आपने दिल्ली की जनता के अधिकारों की बात की। उम्र और खराब स्वास्थ्य के बावजूद हमारी ओर से आपकी मौजूदगी, सभी बाधाओं के बावजूद भारत के लोकतंत्र और संघीय ढांचे को संरक्षित करने के लिए शांति, अनुग्रह और दृढ़ विश्वास की कहानी बताती है। राज्यसभा में आपकी मौजूदगी ने साफ संदेश दिया कि भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने के किसी भी प्रयास का विरोध पार्टी लाइन से ऊपर उठकर किया जाएगा।’
केजरीवाल ने आगे कहा कि संविधान के सिद्धांतों के प्रति आपकी अटल निष्ठा को दशकों तक याद रखा जाएगा और आने वाली संसदीय पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने आगे कहा, ‘हम दिल्ली के नागरिकों की अधिकारों की रक्षा के लिए नए फेज में प्रवेश कर रहे हैं, हम संविधान की अनदेखी कर रही ताकतों के खिलाफ लड़ाई में आपके समर्थन और गाइडेंस की अपेक्षा करते हैं।’
#aap #chief #delhi #arvind #kejriwal #praises #manmohan #singh