Samajwadi Party MLA Pooja Pal Reaction On Joining BJP Chail Assembly Seat

UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) के चायल विधानसभा सीट (Chail Assembly Seat) से समाजवादी पार्टी (SP) की विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) ने बीजेपी (BJP) में शामिल होने को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है. यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में हिस्सा लेने पहुंची पूजा पाल से पत्रकारों ने यह सवाल किया कि क्या वे बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं? इस सवाल पर पूजा पाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है.

साथ ही उनसे जब ये पूछा गया कि क्या दिल्ली में उनकी बीजेपी के नेताओं से मुलाकात हुई है तो इस पर भी उन्होंने पत्रकारों से कहा, “आपलोग खुद ही पता लगाइए, आपलोगों से कौन बच सकता है.” वहीं जब पत्रकारों ने यह सवाल किया कि क्या वे सपा की ही हिस्सा रहेंगी. इस पर भी पूजा पाल ने हां में जवाब दिया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पूजा पाल को लेकर यह बात कही जा रही थी कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. पूजा पाल एक बार पहले भी कह चुकी हैं कि वे समाजवादी पार्टी में ही है.

‘मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं’

दरअसल हाल में कई सपा नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके बाद से ही चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल को लेकर भी यह बात कही जा रही थी कि वे जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. हालांकि, इन खबरों का खुद पूजा पाल ने खंडन किया था. पूजा पाल ने कहा था कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं वो गलत है उनका कोई आधार नहीं है. पाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि वो सपा के साथ ही रहेंगी. उन्होंने लिखा, “सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाली खबर असत्य और बेबुनियाद है, मैं किसी पार्टी में नहीं जा रही हूं, सब राजनीतिक दलों की साजिश है. मैं समाजवादी पार्टी में ही हूं, ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है.”

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की संसद में वापसी पर राम गोपाल यादव ने BJP को दिखाया आईना, किया ये बड़ा दावा

#Samajwadi #Party #MLA #Pooja #Pal #Reaction #Joining #BJP #Chail #Assembly #Seat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *