Sudan Plane Crash: सूडान में भीषण विमान हादसा, 4 सैनिकों समेत 9 की मौत, वजह भी आई सामने | Nine killed in Sudan air crash army cites technical issue

International

oi-Sanjeev Kumar

Google Oneindia News

Sudan
Air
Crash:
अफ्रीकी
देश
सूडान
में
शनिवार
को
एक
प्लेन
क्रैश
होने
से
9
लोगों
की
दर्दनाक
मौत
हो
गई।
इस
विमान
में
चार
सैनिक
भी
मौजूद
थे।
विमान
के
क्रैश
होने
की
वजह
भी
सामने
आई
है।
बताया
जा
रहा
है
कि
तकनीकी
खराबी
के
बाद
पायलट
विमान
पर
से
नियंत्रण
खो
दिया
जिसके
चलते
विमान
हादसा
का
शिकार
हो
गया।

रविवार
को
जब
खार्तूम
सूडान
की
सेना
और
अर्धसैनिक
बलों
के
बीच
युद्ध
के
100वें
दिन
में
प्रवेश
कर
गया
लेकिन
इस
बीच
एक
बार
फिर
विमान
दुर्घटनाग्रस्त
हो
गया।
विमान
का
क्रैश
होना
सूडान
की
सेना
के
लिए
बड़ा
झटका
माना
जा
रहा
है।

Sudan Air Crash


सूडान
विमान
हादसा
(Sudan
Plane
Crash)
अल
जजीरा
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
सूडान
की
सेना
और
अर्धसैनिक
रैपिड
सपोर्ट
फोर्सेज
(आरएसएफ)
के
बीच
15
अप्रैल
को
शुरू
हुआ
युद्ध
रविवार
को
100वें
दिन
में
प्रवेश
कर
गया
और
दारफुर
क्षेत्र
में
रॉकेट
हमले
में
कम
से
कम
16
लोग
मारे
गए।

स्थानीय
वकील
संघ
के
अनुसार,
यह
घटना
दक्षिण
दारफुर
राज्य
की
राजधानी
न्याला
में
हुआ।
अल
जजीरा
की
रिपोर्ट
के
अनुसार,
इसके
अलावा,
चाड
के
पास
इसकी
राजधानी
एल-जेनिना
सहित
पश्चिम
दारफुर
में
स्नाइपर्स
द्वारा
लोगों
को
निशाना
बनाने
और
हजारों
निवासियों
के
सीमा
पार
भागने
की
भी
खबरें
थीं।

अलजजीरा
के
मुताबिक
हजारों
लोग
पश्चिमी
दारफुर
क्षेत्र
से
भागते
दिख
रहे
हैं
और
पड़ोसी
चाड
की
सीमा
तक
पहुंचने
की
कोशिश
कर
रहे
हैं।
अल
जजीरा
ने
हिबा
मोर्गन
के
हवाले
से
बताया
कि
पश्चिम
दारफुर
के
चाड
पहुंचे
शरणार्थियों
के
साथ
हिंसा
में
उच्च
वृद्धि
देखी
जा
रही
है,
उनका
कहना
है
कि
उन्हें
उनकी
जातीयता
के
आधार
पर
आरएसएफ
से
संबद्ध
मिलिशिया
द्वारा
निशाना
बनाया
गया
है।

  • Sudan ceasefire: दक्षिण सूडान सरकार सात दिनों के संघर्ष विराम पर सहमत, 4-11 मई तक truce
  • Operation Kaveri: अब तक 3000 से अधिक लोग भारत लौटे, रेस्क्यू के बाद लोगों ने कहा- मोदी है तो मुमकिन है
  • Sudan conflict: UP में ऑपरेशन कावेरी के तहत कितने लोगों की हुई घर वापसी, क्या हैं सरकार के दावे
  • Sudan Operation kaveri: सूडान से निकाले गए 3 हजार लोग, अब तक 2300 भारतीयों की वतन वापसी
  • Sudan Conflict: ऑपरेशन कावेरी में भारत लौटे नागरिक, धमाकों से हलक में जान, शौचालय के पानी से बुझाई प्यास
  • Operation Kaveri: सूडान से जेद्दाह के लिए रवाना हुआ 14वां जत्था, INS तेग ने 288 भारतीयों को निकाला
  • Operation Kaveri: सूडान से 365 भारतीयों की वतन वापसी, अब तक 1700 से ज्यादा लोग आए स्वदेश
  • भारतीय वायुसेना का साहसिक कारनामा, नाइट विजन चश्मे के सहारे कराई विमान की लैडिंग, बचाई गई 121 भारतीयों की जान
  • सूडान संघर्षः वो तीन संभावनाएं, जिस तरफ़ जा सकता है मुल्क
  • Sudan Operation Kaveri: भारतीयों के दो और बैच सूडान से जेद्दाह पहुंचे, अब तक 2400 से ज्यादा लोगों की निकासी
  • सूडान में फंसे राजस्‍थान के 24 लोगों की सकुशल वतन, दिल्‍ली एयरपोर्ट पर किया स्‍वागत
  • Operation Kaveri: सूडान में फंसे भारतीयों के लिए Indigo ने बढ़ाया हाथ, लगाए 2 चार्टर्ड प्लेन

English summary

A horrific plane crash has taken place in Sudan in which 9 people died tragically.

#Sudan #Plane #Crash #सडन #म #भषण #वमन #हदस #सनक #समत #क #मत #वजह #भ #आई #समन #killed #Sudan #air #crash #army #cites #technical #issue

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *