Rohit Sharma Ishan Kishan Record innings To Mohammed Siraj 5 Wickets Haul know 5 big things of IND vs WI 4th Day

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन काफी स्लो गेम देखने को मिला, मगर चौथे दिन टीम इंडिया ने मानों इस मैच में जान फूंक दी। दिन के पहले 7.4 ओवर में मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 255 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी के बाद मेजबानों पर 183 रनों की लीड हासिल की। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की तूफानी पारियों के दम पर भारत ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए और वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा। मेजबानों ने बारिश से बाधित इस दिन के अंत तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बोर्ड पर लगाए। वेस्टइंडीज अपने लक्ष्य से अभी भी 289 रन दूर है, वहीं आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार होगी। आइए जानते हैं भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले के चौथे दिन की 5 बड़ी बातें-

IND vs WI: रोहित-ईशान का कमाल, भारत ने रचा इतिहास; 146 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ पहली बार

डेड पिच पर सिराज की आग उगलती गेंदबाजी

चौथे दिन जब वेस्टइंडीज बल्लेबाजी करने उतरी तो उनका स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 229 रन था। जिस तरह मेजबानों ने तीसरे दिन बल्लेबाजी की थी उसे देखकर लग रहा था भारत को चौथे दिन विंडीज को ऑल आउट करने के लिए खूब पसीना बहाना होगा, मगर इस डेड पिच पर मोहम्मद सिराज की आग उगलती गेंदबाजी के दम पर भारत ने चौथे दिन महज 7.4 ओवर में मेजबानों को समेट दिया। सिराज ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल लिया, वहीं वेस्टइंडीज में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले वह 7वें भारतीय बने हैं। 

IND vs WI : भारतीय टीम ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टूटा श्रीलंका का 22 साल पुराना कीर्तिमान

रोहित शर्मा की रिकॉर्ड पारी

बारिश से बाधित इस मुकाबले में भारत की नजरें दूसरी पारी में तेजी से रन बनाकर वेस्टइंडीज को 400 के करीब का टारगेट देने की थी। इसकी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा ने उठाई और अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज अर्धशतक ठोकते हुए 57 रनों की तूफानी पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस दौरान 5 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल (38) और रोहित शर्मा के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई।

‘बड़े लड़के लेकर आए थे वो’, खिताब जीतने के बाद भी पाकिस्तान की हुई किरकिरी, फैंस ने लिए मजे

ईशान किशन ने उठाया प्रमोशन का फायदा

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बैक-टू-बैक विकेट गिरने के बाद ईशान किशन को तेजी से रन बनाने के लिए नंबर-4 पर प्रमोट किया गया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने इस सुनहरे मौके को दोनों हाथों से लपका और 33 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ते हुए 52 रनों की पारी खेली। किशन ने इस दौरान 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी जड़े। वहीं उनके साथ शुभमन गिल भी 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने अपनी दूसरी पारी 181 रनों पर घोषित कर दी।

इंग्लैंड की उम्मीदों को लगा करारा झटका, बारिश से बाधित चौथा टेस्ट ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज बरकरार रखी

भारत ने बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा और ईशान किशन की इन तूफानी पारियों के दम पर भारत ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। टीम इंडिया ने दूसरी पारी के दौरान महज 12.2 ओवर में 100 रन बोर्ड पर लगाए। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम द्वारा यह सबसे तेज बनाए गए 100 रन है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2001 में बनाया था। इसके अलावा भारत का स्ट्राइक रेट दूसरी पारी के दौरान 7.54 का रहा, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा एक पारी का सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है।

मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लेकर हासिल की बड़ी उपलब्धि, कपिल देव और बुमराह के खास क्लब में बनाई जगह

फिर चला अश्विन की फिरकी का जादू

365 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर अश्विन की घूमती गेंदों के आगे बेबस दिखी। मेजबानों ने चौथे दिन कप्तान क्रेग ब्रैथवेट समेत दो विकेट खोए और यह दोनों सफलताएं अश्विन के हाथ ही लगी। अश्विन अभी तक इस सीरीज में 15 विकेट चटका चुके हैं, उनके अलावा अभी कोई गेंदबाज डबल डिजिट तक में नहीं पहुंचा है।

#Rohit #Sharma #Ishan #Kishan #Record #innings #Mohammed #Siraj #Wickets #Haul #big #IND #4th #Day

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *