IRCTC Food: ‘यात्रीगण कृपया ध्यान दें’, अब जनरल कोच के यात्रियों को 20 रु में मिलेगा पेट भरकर खाना | Attention Please! General coach passengers will get food for Rs 20, Please Check IRCTC Menu here in Hindi

Business

oi-Ankur Sharma

Google Oneindia News


IRCTC
Food:

भारतीय
रेलवे
का
मकसद
सिर्फ
और
सिर्फ
यात्रियों
को
सुख-सुविधा
प्रदान
करना
और
उनकी
यात्रा
सुलभ
करवाना
है
और
इसके
लिए
वो
लगातार
कोशिश
करता
है।
इसी
के
तहत
वो
नई
स्कीम
लेकर
आया
है।
दरअसल
अभी
तक
केवल
रेलवे
की
ओर
से
‘थ्री
टॉयर’
और
‘एसी
कोच’
वालों
को
हो
भोजन
की
व्यवस्था
की
जाती
थी
लेकिन
अब
जनरल
कोच
के
यात्रियों
को
भी
भरपेट
भोजन
मिलेगा
वो
भी
वाजिब
दाम
पर,
जिसकी
जानकारी
रेलवे
बोर्ड
की
ओर
से
दी
गई
है।

IRCTC Food

उसके
मुताबिक
अब
जनरल
कोच
के
यात्रियों
के
लिए
खाने-पीने
का
काउंटर
प्लेटफार्म
पर
लगेगा,
जहां
पर
यात्रियों
को
20
रुपये
और
50
रुपये
में
फूड
मिलेगा।
ये
काउंटर्स
प्लेटफार्म
पर
जनरल
कोच
के
हिसाब
से
लगें
होंगे।
इन
काउंटर्स
पर
फूड
के
अलावा
बंद
पानी
की
बोतलें
भी
होंगी।


हर
ट्रेन
में
दो
जनरल
कोच
होते
हैं

आपको
बता
दें
कि
आमतौर
पर
हर
ट्रेन
में
दो
जनरल
कोच
होते
हैं।
एक
ट्रेन
के
लास्ट
में
लगता
है
और
एक
Locomotive
होता
है।
इन
कोचों
में
सामान्य
से
लेकर
रिजर्वेशन
वाला
इंसान
भी
ट्रैवल
कर
सकता
है,
अक्सर
जनरल
कोच
में
बहुत
भीड़
होती
है
और
कभी
-कभी
तो
इसी
में
सबसे
ज्यादा
यात्री
होते
हैं।


20
और
50
रु
के
कैटेगरी
में
फूड
मिलेगा

मालूम
हो
कि
बोर्ड
की
ओर
से
कहा
गया
है
कि
वो
यात्रियों
को
20
और
50
रु
के
कैटेगरी
में
फूड
देगा।
20
रु
वाले
कैटेगरी
में
यात्रिया
कों
सात
पूड़ियों
संग
सूखे
आलू
की
सब्जी
मिलेगी
तो
वहीं
50
रु
वाली
कैटेगरी
में
यात्रियों
को
डोसा,
पावभाजी,
छोलू
भटूरे,
राजमा-चावल,
छोले-चावल,
खिचड़ी
जैसे
व्यंजन
खाने
को
मिलेंगे।


64
स्टेशनों
पर
भोजन
की
व्यवस्था
शुरू

अभी
तक
ये
सुविधा
64
स्टेशनों
पर
शुरू
की
गई
है।
अभी
इस
सेवा
का
प्रावधान
6
महीने
के
लिए
है,
काउंटर
के
रिस्पांस
पर
तय
होगा
कि
इसे
बाकी
सारे
स्टेशनों
पर
शुरू
किया
जाए
या
नहीं,
फिलहाल
इस
खबर
के
सामने
आने
के
बाद
सोशल
मीडिया
पर
लोगों
ने
इस
सर्विस
की
स्वागत
किया
है
और
भारतीय
रेलवे
की
तारीफ
की
है।


भारतीय
रेलवे
के
बारे
में
कुछ
खास
बातें

  • इंडियन
    रेलवे
    दुनिया
    का
    चौथा
    सबसे
    बड़ा
    रेलवे
    नेटवर्क
    है,
    भारतीय
    रेलवे
    देश
    की
    लाइफलाइन
    कही
    जाती
    है।
  • आपको
    जानकर
    हैरत
    होगी
    भारतीय
    रेलवे
    में
    15
    लाख
    से
    ज्यादा
    कर्मचारी
    काम
    करते
    हैं।
  • रेलवे
    की
    वेबसाइट
    irctc.co.in
    दुनिया
    की
    सबसे
    ज्यादा
    देखी
    गई
    वेबसाइटों
    में
    से
    एक
    है।
  • लोको-पायलट
    यानी
    कि
    ट्रेन
    ड्राइवर
    को
    लगभग
    1
    लाख
    रुपये
    प्रतिमाह
    सैलरी
    मिलती
    है।

 यह पढ़ें: Infosys के शेयर हुए धड़ाम, 8% गिरे दाम, जानिए क्या है वजह
यह
पढ़ें:
Infosys
के
शेयर
हुए
धड़ाम,
8%
गिरे
दाम,
जानिए
क्या
है
वजह

  • भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री
  • Varanasi News: कैंट रेलवे स्टेशन बैग में मिले इतने रुपए, जीआरपी जवान भी हुए हैरान, आईटी टीम कर रही पूछताछ
  • रेल लाइन की खुदाई में निकली ‘तिजौरी’, ‘खजाना’ निकलेगा या कुछ और जल्द खुलेगा राज
  • Rajasthan: एक और रेल हादसा, अब जयपुर-फुलेरा रेल मार्ग पर मालगाड़ी बेपटरी हुई, 7 ट्रेनें कैंसिल
  • देश में सबसे अधिक प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन कौन सा है? नई दिल्ली-मुंबई, चेन्नई भी नहीं हैं रेस में
  • ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर Reels बनाने से पहले जानें ये नियम, कहीं जाना न पड़ जाए जेल, ये है कानून
  • रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने पर भी ड्राइवर ट्रेन को कैसे चला लेते हैं?
  • गजब नजारा: प्लेटफॉर्म पर इंजन बंद, लोगों ने धक्का देकर पटरी से हटाया, रेलवे यार्ड में ले गए
  • दिल्ली मेट्रो के बाद अब कोलकाता लोकल का VIDEO वायरल, महिलाओं में जमकर चलीं चप्पलें
  • Bhopal-Durg अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिन निरस्त, रैक की किल्लत बनी वजह, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
  • Train: कौन सी है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, लगे हैं करीब 300 डिब्बे, एक से दूसरे छोर तक जाने में लग जाएगा 1 घंटा
  • Vande Bharat: वंदे भारत से करने जा रहे हैं यात्रा तो जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो जाना पड़ सकता है जेल

English summary

Attention Please! Indian Railways To Offer Rs 20 Meals To General Coach Passengers, Please Check IRCTC Menu here in Hindi.

#IRCTC #Food #यतरगण #कपय #धयन #द #अब #जनरल #कच #क #यतरय #क #र #म #मलग #पट #भरकर #खन #Attention #General #coach #passengers #food #Check #IRCTC #Menu #Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *