Business
oi-Bhavna Pandey

Domino’s
launched
cheapest
pizza
in
India:
महंगाई
के
इस
दौर
में
जब
आम
आदमी
की
दो
टाइम
की
सब्जी
खरीदने
में
कमर
टूट
रही
हैं
वहीं
दुनिया
की
सबसे
बड़ी
पिज्जा
बनाने
वाली
कंपनी
डोमिनोज
इतना
सस्ता
पिज्जा
लेकर
आई
है,
जिसे
सुनकर
पिज्जा
लवर्स
खुश
हो
जाएंगे।
डोमिनोज
कंपनी
ने
अब
तक
का
सबसे
सस्ता
पिज्जा
लांच
किया
है।
जानें
कितनी
है
इसकी
कीमत
और
इसका
साइज
और
सब
कुछ?

डोमिनोज
ने
लॉन्च
किया
अब
तक
का
सबसे
सस्ता
पिज्जा
डोमिनोज
ने
अब
तक
का
सबसे
सस्ता
पिज्जा
जो
लॉन्च
किया
है
उसकी
कीमत
महज
49
रुपये
है।
यानी
कि
बड़े
शहरों
में
जितने
में
एक
समोसा
मिलता
है,
उतने
में
ही
अब
चीज
से
लबालब
ये
पिज्जा
मिलेगा।
49
रुपये
के
पिज्जा
का
साइज
क्या
है
49
रुपये
के
इस
पिज्जा
के
आकार
की
बात
करें
तो
ये
सात
इंच
का
पिज्जा
है।
भारत
में
डोमिनोज
फेंचाइजी
के
सीईओ
ने
कहा
कि
डोमिनोज
स्टोर
पर
49
रुपये
में
ये
पिज्जा
मिल
जाएगा।
क्यों
डोमिनोज
ने
लॉन्च
किया
इतना
सस्ता
पिज्जा
इस
सवाल
के
जवाब
में
डोमिनोज
फेंचजाइजी
के
सीईओ
ने
बताया
कि
हर
जगह
कीमतें
तेजी
से
बढ़ी
है
ऐसे
में
हम
अपने
कस्टमर्स
को
सबसे
सस्ता
पिज्जा
उपलब्ध
करवाना
चाहते
हैं।
पहले
क्या
कोई
कंपनी
लॉन्च
की
है
इतना
सस्ता
पिज्जा?
वहीं
रायटर्स
की
एक
रिपोर्ट
के
अनुसार
मार्केट
में
बढ़ते
कम्पटीशन
को
देखते
हुए
केवल
डोमिनोज
ही
नहीं
पिज्जा
हट
भी
इससे
पहले
सस्ता
पिज्जा
79
रुपये
से
शुरू
होने
वाला
पिज्जा
लॉन्च
किया
था।
पिज्जा
हट
और
बर्गर
किंग
जैसे
फास्ट
फूड
ब्रांड्स
को
अपनी
मार्केटिंग
स्ट्रेटजी
को
बदलने
के
लिए
मजबूर
होना
पड़ा,
ऐसा
करके
कंपनियां
बाजार
में
अपनी
मजबूत
हिस्सेदारी
को
बरकरार
रखना
चाहती
हैं।
महंगाई
के
चलते
आम
इंसान
ने
खर्च
पर
लगाई
है
लगाम
महंगाई
के
चलते
लोगों
ने
अपने
,खर्चों
पर
लगाम
कसनी
शुरू
कर
दी
है,
लोग
बचत
के
चक्कर
में
बाहर
खाने
के
बजाय
अपने
घर
में
ही
खाना
पसंद
कर
रहे
हैं।
हालांकि
इस
साल
डोमिनोज
ने
इस
साल
अच्छा
बिजनेस
किया
है
और
अब
कम
दाम
का
अब
तक
का
सबसे
पिज्जा
लॉन्च
करके
अन्य
ब्रांड
के
लिए
नई
चुनौती
खड़ी
कर
दी
है।
भारत
में
ही
क्यों
डोमिनोज
ने
लॉन्च
किया
इतना
सस्ता
पिज्जा
बता
दें
अमेरिका
के
बाहर
भारत
ही
वो
जगह
है
जहां
डोमिनोज
का
सबसे
बड़ा
बाजार
है।
कंपनी
के
सीईओ
के
अननुसार
बढ़ती
महंगाई
के
कारण
हमारे
मुनाफे
पर
पड़ता
है।
भारत
के
अलावा
और
कहां
है
सबसे
अच्छा
पिज्जा
चीन
के
सबसे
बड़े
शहर
शंघाई
में
एक
सबसे
सस्ते
पिज्जे
की
कीमत
3.80
डॉलर
है।
वहीं
सैनफांसिस्को
में
सबसे
सस्ता
पिज्जा
12
डॉलर
में
मिलता
है।
ऑस्ट्रेलिया
की
नागरिकता
लेना
कपल
को
पड़ा
भारी,
एक
बड़ी
गलती
से
भारत
में
अकेला
ही
छूट
गया
इकलौता
बेटा
-
Video: इस कपल को हर महीने मिलेगा फ्री पिज्जा, रेस्टोरेंट ने सोशल मीडिया पर की घोषणा, जानें पूरा मामला
-
Dominos के पिज्जा में कस्टमर को मिले कांच के टुकड़े, मुंबई पुलिस से शिकायत की तो मिला ये धांसू जवाब
-
पिज्जा डिलीवर बॉय ने फटा नोट लेने से किया इनकार तो मार दी गोली, दोनों आरोपी अरेस्ट
-
डोमिनोज पिज्जा ऑउटलेट में आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश!, FSSAI सख्त, स्पॉट मेमो जारी
-
पिज्जा की आटा ट्रे पर लटके टॉयलेट ब्रश की वायरल फोटो पर डोमिनोज का रिएक्शन, जानिए क्या कहा?
-
बच्चों को आग के बीच देख ‘खतरों के खिलाड़ी’ बन गया पिज्जा मैन, बचा ली 5 जिंदगी
-
VIDEO: शानदार है ये न्यूली मैरिड कपल, भाभी जी हाथ में चूड़ा पहन चला रही रेस्टोरेंट, खाने वालों की लग रही लाइन
-
पिज्जा ऑर्डर करने से पहले अब सोचना पड़ेगा, AAAR ने बढ़ाई स्वाद की उलझन
-
बृहस्पति पर ‘Pepperoni’ तूफान! NASA का ये Video इस खास वजह से हुआ Viral
-
Video: यह कंपनी रोबोट के माध्यम से मात्र 45 सेकंड में बनाती है स्वादिष्ट पिज्जा, देखिए रोबोट के हाथ की सफाई
-
ग्राहक को पिज्जा के साथ जबरन बेच दिया कैरी बैग, अब रेस्टोरेंट मालिक को देना होगा 11000 का हर्जाना
-
जब Pizza गोल तो बॉक्स चौकोर क्यों? जानिए अपने लजीज पिज्जा से जुड़े ऐसे ही रोचक सवालों के जवाब
English summary
Domino’s launched the cheapest pizza ever in India, the price is only Rs 49, know the size
#महगई #क #चलत #Dominos #न #भरत #म #लनच #कय #अब #तक #क #सबस #ससत #पजज #जन #कमत #और #सइज #Dominos #launched #cheapest #pizza #India #price #size