हाइलाइट्स
हावड़ा के मंगलाहाट बाजार में भीषण आग लग गई.
आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां जुटी हुई हैं.
हावड़ा. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में गुरुवार-शुक्रवार की मध्य रात्रि में भयानक आग लगी हुई है. आग इतनी विकारल रूप में फैल चुकी है कि अभी तक उसपर काबू नहीं पाया गया है. दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची हुई हैं. स्थानीय लोगों ने अचानक हावड़ा के मंगलाबाट की दुकानों को जलते हुए देखा और कुछ ही देर में पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. आग इतनी भीषण थी कि पूरा मंगलाहाट जलकर खाक हो गया है.
देर रात लग गई भीषण आग
रंजन कुमार घोष डिविजनल फायर ऑफिसर का कहना है कि घटना की जानकारी मिलते ही हावड़ा हेड क्वार्टर से दमकल की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. मैं खुद भी पहुंचा हूं. इसके साथ ही हावड़ा के लीलूआ, बाली ,सेंट्रल आदि जगहों से दमकल की गाड़ियों को मंगाया गया है. आग बुझाने का काम किया जा रहा है. अभी पानी की कुछ समस्या हो रही है. स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि आग सुनियोजित तरीके से लगाई गई है. इन लोगों ने आरोप लगाया कि यहां काफी लंबे समय से इस जगह पर मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है.
#WATCH | “Currently 18 fire tenders are at the spot. There are no casualties so far. Operation is underway, fire will be extinguished soon”: Ranjan Kumar Ghosh, Divisional Fire Officer, Howrah pic.twitter.com/uFjIzllM7l
— ANI (@ANI) July 21, 2023
दुकानदारों ने लगाए गंभीर आरोप
कई दुकानदारों ने टीएमसी नेता और मंत्री अरूप राय और पुलिस पर आरोप लगाया कि इन लोगों को पैसा दिया जाता है, यह लोग हर सप्ताह लाखों रुपये तक लेते हैं. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के चलते दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. तकरीबन अभी तक 800 से 1000 दुकाने जलने की जानकारी मिल रही है.
घटनास्थल पर 5000 से अधिक दुकानें मौजूद
व्यवसाय समिति के अधिकारी का कहना है कि 5000 से अधिक दुकानें यहां मौजूद हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक आग करीब 5,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैल गई. आसपास मंगलाहाट की कई इमारतें और दुकानें हैं और पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. दमकलकर्मियों ने चारों तरफ से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.
.
Tags: Howrah news
FIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 08:42 IST
#पशचम #बगल #हवड #क #मगलहट #म #भषण #आग #दमकल #क #गडय #मक #पर #पहच #धध #कर #जलन #लग #दकन