India
oi-Ashutosh Tiwari

राउज
एवेन्यू
कोर्ट
ने
भारतीय
कुश्ती
संघ
के
अध्यक्ष
और
बीजेपी
सांसद
बृजभूषण
शरण
सिंह
को
बड़ी
राहत
दे
दी
है।
फिलहाल
अभी
वो
जेल
नहीं
जाएंगे,
क्योंकि
कोर्ट
ने
गुरुवार
को
उनकी
जमानत
याचिका
मंजूर
कर
ली।
दरअसल
महिला
पहलवानों
की
शिकायत
पर
दिल्ली
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
किया
था।
ऐसे
में
बृजभूषण
पर
कार्रवाई
की
तलवार
लटक
रही
थी।
वहीं
सांसद
ने
भी
गिरफ्तारी
से
बचने
के
लिए
कोर्ट
में
जमानत
याचिका
डाली
थी।
जिस
पर
फैसला
आ
गया
है।

पहलवानों
के
वकील
ने
किया
विरोध
सुनवाई
के
दौरान
पहलवानों
के
वकील
ने
जमानत
का
विरोध
किया।
उन्होंने
कोर्ट
को
बताया
कि
आरोपी
सत्ताधारी
पार्टी
के
सांसद
हैं
और
उनकी
राजनीतिक
पकड़
काफी
अच्छी
है।
ऐसे
में
अगर
वो
जेल
नहीं
जाएंगे,
तो
गवाहों
और
सबूतों
के
साथ
जांच
को
प्रभावित
कर
सकते
हैं।
वहीं
बृजभूषण
की
ओर
से
वकील
राजीव
मोहन
पेश
हुए।
उन्होंने
कहा
कि
चार्जशीट
की
स्क्रूटनी
में
समय
लगेगा,
ऐसे
में
उनको
कुछ
और
वक्त
दिया
जाए।
इसके
अलावा
उन्होंने
कोर्ट
के
सामने
सुप्रीम
कोर्ट
के
कुछ
फैसलों
का
उदाहरण
दिया,
जिसमें
कहा
गया
था
कि
अगर
आरोपी
की
गिरफ्तारी
नहीं
हुई,
तो
उसको
जमानत
मिल
सकती
है।
साक्षी
मलिक
के
दावे
पर
नाबालिग
पहलवान
के
पिता
का
बयान,
कहा-
नहीं
मिली
धमकियां
दिल्ली
पुलिस
के
वकील
रहे
न्यूट्रल!
वहीं
दूसरी
ओर
कोर्ट
में
दिल्ली
पुलिस
के
वकील
के
रुख
ने
सबको
हैरान
कर
दिया।
कोर्ट
ने
जब
उनसे
सांसद
की
जमानत
को
लेकर
पूछा
तो
दिल्ली
पुलिस
ने
कोई
ठोस
रुख
अपनाने
से
इनकार
कर
दिया।
उनके
वकील
के
मुताबिक
पुलिस
ना
तो
जमानत
का
विरोध
कर
रही
और
ना
ही
समर्थन।
उन्होंने
इसे
अदालत
के
विवेक
पर
छोड़
दिया।
सह-आरोपी
को
भी
जमानत
वहीं
दूसरी
ओर
राउज
एवेन्यू
कोर्ट
के
अतिरिक्त
मुख्य
मेट्रोपॉलिटन
मजिस्ट्रेट
(एसीएमएम)
हरजीत
सिंह
जसपाल
ने
भी
सह-अभियुक्त
विनोद
तोमर
को
जमानत
दे
दी।
कोर्ट
ने
साफ
कहा
कि
बिना
इजाजत
दोनों
आरोपी
देश
नहीं
छोड़
सकते।
इसके
अलावा
वो
प्रत्यक्ष
या
अप्रत्यक्ष
रूप
से
शिकायतकर्ताओं
या
गवाहों
को
धमकी
की
कोशिश
नहीं
करेंगे।
अगर
ऐसा
होता
है
तो
कोर्ट
कड़ी
कार्रवाई
करेगी।
-
WFI Election: गुवाहाटी हाई कोर्ट ने कुश्ती महासंघ के चुनाव पर लगाई रोक, 11 जुलाई को होने थे इलेक्शन
-
विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त पर लगाए संगीन आरोप, बोलीं- महिलाओं की आपबीती सुन घटिया तरीके से हंसता था
-
बृज भूषण सिंह की बढ़ी मुश्किलें, दिल्ली कोर्ट ने एमपी एमएलए अदालत को सौंपा केस, 27 जून को सुनवाई
-
साक्षी मलिक के दावे पर नाबालिग पहलवान के पिता का बयान, कहा- नहीं मिली धमकियां
-
Wrestlers Protest: साक्षी मलिक के आरोपों पर बबीता फोगाट का पलटवार, कांग्रेस की कठपुतली बताया
-
साक्षी मलिक ने कहा- सरकार के खिलाफ नहीं है हमारी लड़ाई, कांग्रेस को लेकर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
-
आखिर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ पॉक्सो हटाने को क्यों कहा…? क्या है इसपर पहलवानों का पक्ष
-
Wrestlers Protest: पहलवान साक्षी मलिक बोलीं- चार्जशीट में बृजभूषण कसूरवार, नाबालिग के परिवार पर काफी दबाव
-
Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान- पहलवानों पर दर्ज FIR वापस होगी, सरकार को पत्र लिखा गया
-
Wrestlers Protest: नाबालिग के आरोप पर बृज भूषण के खिलाफ नहीं मिला सबूत, POCSO की धाराएं हटाई गईं
-
Jat Agitation: जाटों को हरियाणा की भरपाई राजस्थान से होगी क्या?
-
‘चार्जशीट फाइल होने दीजिए, मुझे कुछ नहीं कहना है’, बृजभूषण सिंह का बयान
English summary
Wrestler allegation Case brij bhushan singh bail plea Rouse Avenue Court
#Wrestler #Harassment #Case #रउज #एवनय #करट #स #बजभषण #सह #क #बड #रहत #जमनत #मजर #Wrestler #allegation #Case #brij #bhushan #singh #bail #plea #Rouse #Avenue #Court