Shah Rukh Khan Pose With ODI World Cup 2023 Trophy ICC Shares Photo

नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पूरे भारत का भ्रमण कर रही है। हाल ही में कोलकाता होते हुए लखनऊ पहुंची है। दूसरी ओर, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इस बीच एक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की। उसमें ट्रॉफी को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले को निहारते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ के प्रमोशन में जुटे शाहरुख की इस तस्वीर के आते ही सोशल मीडिया क्रेजी हो गया।कुछ ही समय में खाहरुख के फैंस ने इसे वायरल करा दिया। लाखों में लाइक्स, रीट्वीट किए। इस साथ ही मीडिया में खबरें आ रही हैं कि शाहरुख खान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के ब्रैंड एंबेसडर होंगे। हालांकि, आईसीसी ने अभी तक ऑफिशल ऐलान नहीं किया है। आईसीसी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- किंग खान #CWC23 ट्रॉफी यहां करीब है…। किंग खान और बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में गिने जाते हैं।

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। इस दौरान भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इससे पहले एशिया कप खेलेगी, जहां उम्मीद की जा रही है कि उसके और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो फैंस की बल्ले-बल्ले हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान बड़े क्रिकेट फैन माने जाते हैं। वह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर भी हैं। इसके अलावा उनकी फ्रेंचाइजी कैरेबियन प्रीमियर लीग, अमेरिका में शुरू हुई मेजर लीग क्रिकेट और यूएई में आईएल टी-20 लीग में भी हैं। जवान फिल्म को लेकर शाहरुख खान काफी एक्टिव हैं।

Asia Cup 2023: बीसीसीआई ने निकाली हेकड़ी, घुटने पर आया पाकिस्तान, नाममात्र की रह गई एशिया कप की मेजबानीJawan Spoiler: नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने दिया ‘जवान’ का बड़ा स्पॉइलर! ट्विटर पर गलती से कर गए ये मिस्‍टेकRinku Singh: अब टीम इंडिया से खेलेगा गरीब घर का बच्चा, IPL के स्टार रिंकू सिंह ने कमाई भारतीय टीम में जगह

#Shah #Rukh #Khan #Pose #ODI #World #Cup #Trophy #ICC #Shares #Photo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *