Parliament Monsoon Session PM Modi Meets Sonia Gandhi Both Discussed Manipur Violence Health

Sonia Gandhi On PM Modi: संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है. इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर दिखी जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो वो विपक्ष की बेंच की तरफ गए. यहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके स्वस्थ रहने की कामना की. पीएम मोदी ने अन्य विपक्षी नेताओं का भी अभिवादन किया.

इस बातचीत के बाद लोकसभा में नेता कांग्रेस अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से मणिपुर हिंसा को लेकर बात की.

पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से ऐसे समय पर मुलाकात की है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार (19 जुलाई) को सोशल मीडिया पर विमान में ऑक्सीजन मास्क पहने बैठी अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर की. उन्होंने इस दौरान संदेश में लिखा,‘‘मां, दबाव में भी अनुग्रह की प्रतीक.’’

सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से क्या कहा?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि सोनिया गांधी ने पीएम मोदी से सदन में मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग की है. ये मांग ऐसे समय हुई है जब बुधवार (19 जुलाई) को मणिपुर के एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने बताया कि ये मामला 4 मई का है. 

पीएम मोदी मणिपुर पर क्या बोले?
पीएम मोदी ने मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने की घटना पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है . इस क्रूर घटना में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

 उन्होंने कहा, ‘‘मणिपुर की बेटियों के साथ जो हुआ है…इसके दोषियों को कभी माफ नहीं किया जा सकता है.  संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले, मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों को विश्वास दिलाया कि इस मामले में कानून सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा. 

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस लोकतंत्र के मंदिर के पास खड़ा हूं तब मेरा ह्रदय पीड़ा से भरा हुआ है, क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर की जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले कितने हैं, और कौन-कौन हैं, वह अपनी जगह पर है, लेकिन बेइज्जती पूरे देश की हो रही है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.’’

ये भी पढ़ें- Sonia Gandhi Photo: ऑक्सीजन मास्क लगाए सोनिया गांधी की राहुल ने शेयर की तस्वीर, जानें क्या कहा

 

#Parliament #Monsoon #Session #Modi #Meets #Sonia #Gandhi #Discussed #Manipur #Violence #Health

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *