India
oi-Rahul Kumar

मणिपुर
में
महिलाओं
के
साथ
हुई
दरिंदगी
ने
पूरे
देश
को
हिलाकर
रख
दिया।
मणिपुर
में
हुई
वीभत्स
घटना
ने
चलते
आज
संसद
के
मानसून
सत्र
में
जमकर
हंगामा
देखने
को
मिला।
विपक्ष
लगातार
मणिपुर
पर
चर्चा
की
मांग
कर
रहा
है।
मानसून
सत्र
के
पहले
ही
दिन
कांग्रेस,
शिवसेना
और
वामदलों
सहित
सभी
विपक्षी
दलों
के
सांसदों
ने
संसद
में
मणिपुर
हिंसा
पर
चर्चा
कराने
की
मांग
की
है।

विपक्ष
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
की
मौजूदगी
में
इस
मुद्दे
पर
चर्चा
कराने
की
मांग
कर
रहा
था,
जबकि
सभापति
ने
इस
मामले
पर
अल्पकालिक
चर्चा
पर
जोर
दिया।
विपक्ष
की
ओर
से
लगातार
मांग
को
मनवाने
के
लिए
किए
जा
हंगामे
के
चलते
सदन
को
कल
तक
के
लिए
स्थगित
कर
दिया
गया।
सदन
में
कांग्रेस
के
अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन
खड़गे
ने
कहा
कि,
मणिपुर
जल
रहा
है,महिलाओं
के
साथ
बलात्कार
हो
रहा
है,
उन्हें
नंगा
किया
जा
रहा
है,
घुमाया
जा
रहा
है
और
पीएम
चुप
हैं
और
बाहर
बयान
दे
रहे
हैं।
कांग्रेस
सांसद
जयराम
रमेश
ने
कहा,
26
राजनीतिक
दलों
के
गठबंधन
इंडिया
ने
आज
सभी
कामकाज
स्थगित
कर
मणिपुर
मुद्दे
पर
चर्चा
की
मांग
की।
पीएम
मोदी
को
बयान
देना
चाहिए
और
उनके
बयान
के
आधार
पर
दोनों
सदनों
में
चर्चा
होनी
चाहिए
लेकिन
हमारी
मांग
को
नजरअंदाज
कर
दिया
गया।
हम
इस
मुद्दे
को
उठाते
रहेंगे।
वहीं
लोकसभा
में
नेता
प्रतिपक्ष
अधीर
रंजन
चौधरी
ने
कहा
कि
मुझे
यह
अजीब
लगता
है
कि
पीएम
संसद
के
बाहर
कुछ
ऐसा
बोल
रहे
हैं
जो
उन्हें
अंदर
बोलना
चाहिए
था।
मैं
उनसे
सदन
के
अंदर
अपनी
चुप्पी
तोड़ने
का
आग्रह
करता
हूं।’
संसद
सबसे
बड़ा
मंच
है…जब
हमने
उनसे
मणिपुर
के
बारे
में
पूछा
तो
वह
राजस्थान
के
बारे
में
बोल
रहे
हैं।
हर
चीज
के
बारे
में
बात
करें
लेकिन
शुरुआत
मणिपुर
से
करें।
चौधरी
ने
कहा
कि,
जब
सत्र
शुरू
होता
है,
तो
परंपरा
के
अनुसार,
पीएम
सभी
नेताओं
से
उनकी
कुशलक्षेम
पूछते
हैं।
इसलिए,
उन्होंने
मैडम
(सोनिया
गांधी)
से
भी
मुलाकात
की।
उन्होंने
पीएम
से
कहा
कि
हम
सदन
के
अंदर
मणिपुर
पर
चर्चा
चाहते
हैं।
मुझे
लगता
है
कि
पीएम
ने
उनसे
इस
तरह
के
सवाल
की
उम्मीद
नहीं
की
थी।
इसलिए,
वह
आश्चर्यचकित
हो
गए
और
कहा,
“ठीक
है,
मैं
देखूंगा।
उन्होंने
जोर
देकर
कहा
कि
चर्चा
की
जानी
चाहिए।
एक
तरह
से,
सत्र
आज
विपक्ष
की
ओर
से
खुद
मैडम
की
मांग
के
साथ
शुरू
हुआ।
Manipur
news:
‘मणिपुर
के
बेहद
चिंताजनक,
ध्यान
दें
पीएम
मोदी’,
वायरल
वीडियो
पर
बोले
सीएम
केजरीवाल
-
NDA meeting पर खड़गे ने किया सवाल- कौन सी 30 पार्टियां पीएम मोदी के साथ हैं उनके नाम तो बताइए
-
मल्लिकार्जुन खड़गे पहली दफा बुंदेलखंड आएंगे, चुनाव से पहले प्रियंका गांधी भी आ सकती हैं
-
Chandrayaan 3 Launch: कांग्रेस ने इसरो वैज्ञानिकों को बधाई दी, पूर्व प्रधानमंत्रियों का जिक्र क्यों?
-
कन्हैया कुमार बने NSUI के AICC प्रभारी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिया फैसला
-
मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, बोले- भाजपा को जनता माफ नहीं, सत्ता से साफ कर देगी
-
Eid al-Adha 2023: राहुल-प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं, ट्वीट कर कही ये बात
-
Rajasthan Elections 2023: राहुल गांधी और खड़गे 3 जुलाई को जाएंगे राजस्थान, पार्टी नेताओं के साथ करेंगे बैठक
-
दिल्ली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- \”गढ़बो नवा छत्तीसगढ़\” हमारे लिए केवल नारा नही
-
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज़, खड़गे ने बुलाई बैठक, CM भूपेश समेत कई नेता होंगे शामिल
-
Delhi: कांग्रेस का BRS को बड़ा झटका, पूर्व MP पोंगुलेटी रेड्डी और पूर्व मंत्री जुपल्ली कृष्णा राव ने थामा हाथ
-
Opposition meeting: कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी पहुंचे पटना, CM नीतीश ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत
-
Opposition Party Meeting: क्या कांग्रेस को धमकी देकर होगी विपक्ष की महाएकता ?
English summary
Uproar in Parliament over Manipur Sonia Gandhi says PM Modi Come inside house and gives answer
#Monsoon #Session #मणपर #पर #ससद #म #हगम #सनय #गध #न #कह #सदन #क #अदर #आकर #जवब #द #पएम #मद #Uproar #Parliament #Manipur #Sonia #Gandhi #Modi #house #answer