नई दिल्ली. चलती बाइक की पेट्रोल टंकी पर बैठकर महिला द्वारा दुपहिया चालक को गले लगाने का वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद दिल्ली यातायात पुलिस (Delhi police) ने चालक पर 11,000 रुपये का जुर्माना लगाया है. वीडियो में पुरुष को बाइक चलाते और महिला को पेट्रोल टंकी पर चालक की ओर मुंह करके बिना हेलमेट के बैठे और चालक को गले लगाते हुए देखा जा सकता है. आरोपी दुपहिया चालक को कई वाहनों को ओवरटेक करते भी देखा जा सकता है.
दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘खतरनाक तरीके से दुपहिया वाहन चलाने के वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने अपराधी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है. कुल 11,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.’
बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का केस दर्ज
पुलिस ने कहा कि उन्होंने दुपहिया चालक के खिलाफ बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है. यातायात पुलिस ने लोगों से सुरक्षित तरीके से वाहन चलाने का अनुरोध किया है और फिल्मी दृश्यों की नकल नहीं करने को कहा है.
.
Tags: Delhi police, Video Viral
FIRST PUBLISHED : July 20, 2023, 22:42 IST
#चलत #बइक #पर #चलक #क #गल #लग #महल #VIDEO #वयरल #अब #कट #हजर #क #चलन