Entertainment
oi-Samridhi Arora

Parineeti
Chopra
And
Raghav
Chadha:
बॉलीवुड
एक्ट्रेस
परिणीति
चोपड़ा
और
आप
नेता
राघव
चड्ढा
अपनी
शादी
को
लेकर
लगातार
चर्चा
में
हैं।
कपल
ने
13
मई
को
सगाई
कर
के
अपने
रिश्ते
को
ऑफिशियल
किया
था।
अब
फैंस
दोनों
की
शादी
का
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रहे
हैं।
मुंबई
एयरपोर्ट
पर
परिणीति
हुईं
स्पॉट
खबरों
के
मुताबिक,
परिणीति
चोपड़ा
और
राघव
चड्ढा
इस
साल
अक्टूबर
में
शादी
कर
लेंगे।
हालांकि
अभी
तक
कपल
ने
तारीख
का
ऐलान
नहीं
किया।
सगाई
के
बाद
से
दोनों
ही
अपने
काम
में
व्यस्त
हो
गए
हैं।
ऐसे
में
हाल
ही
में
परिणीति
चोपड़ा
को
मुंबई
एयरपोर्ट
पर
स्पॉट
किया
गया।
इस
दौरान
पैपराजी
ने
एक्ट्रेस
से
खास
रिक्वेस्ट
की
है।

पैपराजी
ने
एक्ट्रेस
से
की
रिक्येस्ट
मुंबई
एयरपोर्ट
पर
परिणीति
चोपड़ा
ब्लैक
आउटफिट
में
नजर
आईं।
इसके
साथ
एक्ट्रेस
ने
सनग्लासेस
भी
पहने
हुए
थे।
वीडियो
में
देखा
जा
सकता
है
कि
एक्ट्रेस
जैसे
ही
एयरपोर्ट
से
बाहर
निकलती
हैं
तो
पैपराजी
उनकी
फोटो
क्लिक
करने
लगते
हैं।
तभी
वह
एक्ट्रेस
से
कहते
हैं
कि,
“हमें
भी
आपकी
शादी
में
आना
है।”
इस
पर
परिणीति
कहती
हैं
‘आना
भाई
आना।’
इटली
में
मत
करना
शादी
वीडियो
में
आगे
पैपराजी
परिणीति
चोपड़ा
से
रिक्वेस्ट
करते
हुए
कहते
हैं
कि,
वो
सगाई
में
नहीं
आ
पाए
थे,
लेकिन
शादी
में
जरूर
आएंगे।
फिर
वो
परिणीति
से
कहते
हैं
कि
‘इटली
में
शादी
मत
करना।’
ये
बात
सुनकर
एक्ट्रेस
की
हंसी
छूट
जाती
है
और
फिर
वह
बिना
जवाब
दिए
वहां
से
चली
जाती
हैं।
फिलहाल
परिणीत
का
यह
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
काफी
वायरल
हो
रहा
है।
कहां
होगी
परिणीति-राघव
की
शादी?
खबरों
के
मुताबिक,
परिणीति
चोपड़ा
और
राघव
चड्ढा
अन्य
सेलिब्रिटीज
की
तरह
राजस्थान
के
जैसलमेर
में
सात
फेरे
लेंगे।
हाल
ही
में
दोनों
को
वेडिंग
वेन्यू
की
तलाश
में
राजस्थान
के
लिए
रवाना
हुए
थे।
इसके
अलावा
कहा
जा
रहा
था
कि
कपल
तीन
अलग-अलग
जगह
रिसेप्शन
देंगे।
लेकिन
जानकारी
के
मुताबिक,
दोनों
का
एक
ही
रिसेप्शन
होगा।
जो
कि
गुरूग्राम
में
आयोजित
किया
जाएगा।
फिलहाल
इसको
लेकर
कोई
भी
आधिकारिक
बयान
कपल
की
तरफ
से
नहीं
आया
है।
ये
भी
पढ़ें:
Parineeti-Raghav:
फाइनल
हो
गई
परिणीति-राघव
की
वेडिंग
रिसेप्शन
पार्टी,
मुंबई
नहीं
बल्कि
ये
जगह
हुई
फिक्स!
-
पोर्नोग्राफी केस में फंसे थे Raj Kundra, बायोपिक में खुद निभाएंगे लीड रोल, क्या शिल्पा शेट्टी होंगी हीरोइन?
-
रणबीर कपूर से शादी करने से पहले इन 4 लड़कों के साथ था आलिया भट्ट का अफेयर, ऐसे टूटा था रिश्ता
-
वेकेशन के बाद एयरपोर्ट पर अलग-अलग नजर आए आदित्य-अनन्या, कैमरा देखते ही छिपाया अपना मुंह, VIDEO VIRAL
-
राखी सावंत ने एयरपोर्ट पर पल्लू गिराकर दिखाया ये सब, डांस करते हुए कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत
-
क्या नीतू कपूर के परिवार में नहीं है कुछ भी ठीक? एक्ट्रेस ने पोस्ट कर लिखा- ‘हमारा परिवार नहीं रहा पहले जैसा’
-
Manipur: महिलाओं से बर्बरता के मामले में बॉलीवुड ने खोला मुंह, अक्षय कुमार ने दिया ऐसा बयान
-
जाह्नवी कपूर की कान पर बाइट करते दिखे वरुण धवन, सरेआम की ऐसी हरकत, वायरल हुईं तस्वीरें
-
नए पैरेंट्स बने इशिता दत्ता और वत्सल सेठ, एक्ट्रेस ने प्यारे से बेटे को दिया जन्म, बताई अपनी हालत
-
याद हैं ‘स्टाइल’ एक्टर Sahil Khan? फिल्में छोड़कर बन गए करोड़पति, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
-
Shah Rukh Khan ने ‘बेकरार करके’ में किए थे धांसू मूव्स, किस शख्स ने किया कोरियोग्राफ? नाम जानकर रह जाएंगे दंग
-
क्या नीसा देवगन ने किया Kajol के नाम में दम? गुस्से में बोलीं- ‘काश तुम्हें तुम्हारी जैसी बेटी मिले’
-
20 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे हैं ‘चंटु-बंटु’, इस फिल्म में साथ आएंगे नजर
English summary
parineeti chopra mumbai airport paparazzi request not to get married in italy video viral
#इटल #म #मत #करन #शद #परणत #चपड #स #पपरज #न #क #रकवसट #एकटरस #न #दय #ऐस #जवब #parineeti #chopra #mumbai #airport #paparazzi #request #married #italy #video #viral