आगामी लोकसभा चुनाव के लिए NDA का मेगा प्लान, सांसदों को 10 ग्रुपों में बांटा गया, रोजाना PM मोदी लेंगे बैठक | NDA mega plan upcoming Lok Sabha elections MPs divided into 10 groups PM Modi hold meeting daily


Lok
Sabha
Election
2024:

आगामी
लोकसभा
चुनाव
2024
के
लिए
एनडीए
ने
पूरी
तैयारी
शुरू
कर
दी
है।
इस
बीच
एनडीए
ने
बड़ा
फैसला
लेते
हुए
अपने
सांसदों
को
10
ग्रुपों
में
बांट
दिया
है।
पीएम
मोदी
इन
सांसदों
से
रोजाना
बैठक
करेंगे।

25
जुलाई
से
ये
बैठकें
शुरू
होंगी।
एक
ग्रुप
में
35
से
40
सांसद
शामिल
होंगे।
ये
बैठकें
लोकसभा
चुनाव
2024
के
लिए
काफी
महत्वपूर्ण
है।
सांसदों
को
क्षेत्रीय
आधार
पर
ग्रुपों
में
विभाजित
किया
गया
है।
पहले
दिन
25
जुलाई
को
पीएम
मोदी
उत्तर
प्रदेश
और
उत्तर-पूर्व
क्षेत्र
के
नेताओं
से
मुलाकात
करेंगे।

दो
भागों
में
बैठकें
होंगी।
पहली
बैठक
शाम
6:30
बजे
होगी
और
दूसरी
बैठक
शाम
7:30
बजे
होगी।
पीएम
मोदी
के
साथ
जेपी
नड्डा
और
रक्षा
मंत्री
राजनाथ
सिंह
मौजूद
रहेंगे।
संजीव
बालियान
और
अजय
भट्ट
सहित
केंद्रीय
मंत्री
और
पार्टी
पदाधिकारी
बैठकों
के
समन्वय
के
प्रभारी
हैं।इस
बीच
सांसदों
से
अपने
कामकाज
पर
रिपोर्ट
तैयार
करने
को
कहा
गया
है।

एनडीए
के
25
साल
पूरे
होने
पर
ये
बैठकें
हो
रही
हैं।
इससे
पहले
18
जुलाई
को
गठबंधन
में
शामिल
38
दलों
की
दिल्ली
के
अशोका
होटल
में
बैठक
हुई
थी।
गठबंधन
ने
दावा
किया
कि
वह
पीएम
मोदी
के
नेतृत्व
में
2024
का
लोकसभा
चुनाव
लड़ेगा
और
वह
“भारी
बहुमत”
के
साथ
लगातार
तीसरे
कार्यकाल
के
लिए
सत्ता
में
लौटेंगे।

#आगम #लकसभ #चनव #क #लए #NDA #क #मग #पलन #ससद #क #गरप #म #बट #गय #रजन #मद #लग #बठक #NDA #mega #plan #upcoming #Lok #Sabha #elections #MPs #divided #groups #Modi #hold #meeting #daily

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *